हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की दुकान से अज्ञात ने दस हजार की नकदी व अन्य सामान चुरा लिया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कमलुवागांजा, गढ़वाल रोड निवासी हिमांशु मेहरा ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 15 सितंबर की शाम वह दुकान में ताला लगाकर एक पेमेंट लेने के लिए बाजार की तरफ गए थे। तभी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान का ताला तोड़ा और गल्ले से दस हजार रुपये और एक घड़ी चोरी कर ली। एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...