रांची, सितम्बर 11 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। गाड़ीखाना चौक के समीप में स्थित मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत छह लाख रुपए का मोबाइल समेत अन्य चीजें चुराकर फरार हो गए। घटना बुधवार रात की है। दुकानदार सुहैल ने बताया कि बुधवार की रात अपने प्रतिष्ठान को बंद कर घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह जब वह पहुंचे तो देखा कि शटर में लगा ताला टूटा हुआ था। भीतर सामान बिखरा पड़ा था। दुकान के कैश काउंटर में रखा चार लाख नगदी, महंगे मोबाइल, हैंडसेट के अलावा अन्य चीजें गायब थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुखदेवनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने दुकान से कुछ चीजें जब्त कर अपने साथ ले गई। वहीं, पुलिस की टीम आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिली। अब पुलिस की टीम आसपास में लगे सीसीटीवी कै...