बिजनौर, जून 12 -- दुकान के उधार के रुपये मांगने पर चार महिलाओं ने मारपीट कर पथराव कर दिया। जिसमें क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मोहल्ला इस्लामनगर अपने निवास पर किराना की दुकान चलाने वाली महिला अंजुम पत्नी मौहम्मद यूनुस ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसकी पड़ोसी महिला नगमा पत्नी नदीम जिसने उसकी दुकान से उधार सामान ले रखा है। उसने अपने उधार के रुपये मांगे तो इन्होंने रुपये देने से मना कर दिया। आरोप है कि घर में घुस कर उसके साथ मारपीट की और दुकान में भी पथराव किया। पीड़ित महिला अंजुम का आरोप है कि उसके साथ मारपीट में मोहल्ले की ही महिला हमशीरन पत्नी शफीक, नईमा पत्नी शमीम, आशिया, शाजिया भी शामिल थी। प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने जांच कर विधिक कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...