पूर्णिया, जनवरी 25 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। बीते गुरुवार की रात बड़हरी और रघुनाथपुर गांव स्थित चार अलग-अलग दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई 27 हजार 200 रुपया नकद भी बरामद की है। गिरफ्तार की पहचान हंसराज कुमार उर्फ हर्षराज के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे जावे गांव के पुल के पास से उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने की फिराक में था। भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य ...