मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- नगर के बस स्टैंड स्थित दुकानों पर पहुंचे वाहनों के मुंशी ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान दुकान पर सामान भी फेंक दिया। व्यापारियों का आरोप था कि उनसे रंगदारी मांगने का प्रयास किया। मामले को लेकर गुस्साए व्यापारियों ने मार्केट बंद कर दिया। सैकड़ों की तादात में पहुंचे व्यापारियों ने कोतवाली में हंगामा खड़ा कर दिया। मामले को लेकर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी वाहन मुंशी को गिरफ्तार कर लिया। बिलारी को ओमविहार कॉलोनी में विशाल स्वीट्स की दुकान पर दोपहर 1:30 बजे उपेंद्र चौधरी नाम का व्यक्ति दुकान के अंदर आ गया। व्यापारी विशाल का आरोप है कि पच्चीस हजार देने को कहा, जब इनकार किया तो गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि आनकानी पर काउंटर पर रखा सामान भी तोड़फोड़ कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे...