बलिया, जून 12 -- बलिया, संवाददाता। अन्तरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बाल श्रम का रोकने के लिए जागरुकता वैन को कलक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 12 से 17 जून तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी सम्बन्धित विभागों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया गया है। जिला टास्क फोर्स के माध्यम से बाल श्रम चिन्हांकन अभियान चलाने के निर्देश भी दिये गये। श्रम विभाग, चाइल्ड लाईन की ओर से दुकानों व प्रतिष्ठानों पर 'नो चाइल्ड लेबर के पोस्टर लगाये जाने का कार्य भी शुरू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...