कौशाम्बी, जनवरी 16 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद ईआईपीआर कंपनी के अफसरों ने शुक्रवार को कोखराज पुलिस के साथ सिहोरी स्थित कई दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान चार दुकानों से वाहनों में प्रयुक्त होने वाली नकली यूरिया बरामद की गई। मामले में दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया गया है। कंपनी के अधिकारी पीयूष श्रीवास्तव व देवेंद्र सिंह ने बताया कि कोखराज इलाके में ऑटो पार्ट्स की दुकानों पर नकली यूरिया की बिक्री की जानकारी काफी दिनों से मिल रही थी। इसी के तहत शुक्रवार को पुलिस के साथ सिहोरी में छापामारी की गई। इस दौरान दानिश, फैजान, उमर व मुजस्सिर की दुकान से 20 लीटर की 58 और 10 लीटर की 25 कुल 83 बाल्टियां नकली यूरिया बरामद की गई। बाल्टियों में कंपनी का फर्जी स्टीकर लगा हुआ था। दुकानदार कार्रवाई के दौरान पुलिस की मौजूदगी के कारण भाग निकले। को...