लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- जमीन को लेकर चल रहे विवाद में कुछ लोगों ने बुलडोजर लगाकर रातों रात नौ दुकानों व एक कमरा ढहा दिया था। दुकान मालिक को सुबह घटना की जानकारी हुई थी। दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है थी। पुलिस ने दुकान स्वामी की तहरीर पर चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि दुधवा रोड पर सिंगहिया मोहल्ले में दिलदार अली की नौ दुकानें व उसपर एक कमरा बना हुआ था। मंगलवार की रात कुछ लोगों ने बुलडोजर लगाकर सभी दुकानों व कमरे को ढहा दिया था। दिलदार को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई जब वह घर से दुकान खोलने पहुंचा था। वह दुकान में ट्रैक्टर रिपेयर का काम अपने के साथ से करता आ रहा है। पीड़ित ने दुकाने तोड़े जाने को लेकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। ...