गुड़गांव, जून 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। राजेंद्रा पार्क रोड को अतिक्रमणमुक्त कर दिया गया है। 130 दुकानों के आगे टीन शेड और सामान रखकर किए गए कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई होगी। नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने गुरुग्राम नगर निगम के सहयोग से करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी इस रोड को अतिक्रमणमुक्त करवाया है। बाठ के मुताबिक इस सड़क की चौड़ाई करीब 60 फीट है। दोनों तरफ के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने 12 से 15 फीट तक अतिक्रमण किया हुआ था। इस वजह से इस सड़क की चौड़ाई घटकर 30 फीट रह गई थी। इसकी वजह से वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि इस सड़क का 15 दिन पहले निरीक्षण किया था। दुकानदारों से अपील की थी कि वे अतिक्रमण खुद हटा लें। जब वे नहीं माने...