अलीगढ़, सितम्बर 6 -- अतरौली, संवाददाता। नगर पालिका परिषद की 33 दुकानों को खाली कराने के लिए पालिका के अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे नोटिसों की खुद ही अवहेलना करने में लगे हुए हैं। पालिका की ईओ अमिता वरूण द्वारा दिये गये नोटिस की अवधि पांच सितंबर तय की गयी थी। नोटिस में साफ कहा था कि वह स्वंय दुकानों को खाली करदें। मगर इस गंभीर चेतावनी के निकलने के बाद भी पालिका की विवादित मार्केट गुलजार बनी हुई है। शिकायत कर्ता अंशुल भारद्वाज ने कहा है कि सोमवार को लगने वाले तहसील दिवस में फिर से इस मार्केट पर दयावान हो रहे अधिकारियों की भूमिका की जांच कराने की मांग की जायेगी। ईओ अमिता वरूण ने बताया कि दुकानदारों ने अपना प्रीमियम वापिस कराने के लिए मांग पत्र दिए हैं। इसलिए दुकानदारों की मांग पर विचार किया जायेगा। इस संबध में चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह लोधी से ...