सहारनपुर, जून 14 -- तीतरों पुलिस चौकी के पास हलवाई के साथ मारपीट करते चार नकाबपोश युवकों ने हजारों की नकदी छीन ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। कस्बा निवासी तेजपाल हलवाई गंगोह बस स्टैंड पर जलपान की दुकान करता है। दुकान के बराबर में ही पुलिस चौकी है। तेजपाल के अनुसार दोपहर के समय एक युवक समोसा लेने उसकी दुकान पर आया, लेकिन समोसा ठंडा कहकर उसने हलवाई को समोसा लौटा दिया। इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। तेजपाल का आरोप है कि युवक गाली-गलौज करता हुआ दुकान से चला गया। तेजपाल ने बताया कि कुछ समय के बाद चार युवक बाइक पर सवार होकर उसकी दुकान पर आए वो दुकान से बाहर गया था उसकी जेब में 20 हजार रुपये थे जो कुछ देर पहले किसी ने उसे दिए थे। युवक उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। युवकों ने उसकी जेब से रुपये निकाल लिए और फरार ...