फरीदाबाद, जून 6 -- फरीदाबाद,संवाददाता। दुकानदार से एक लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, राजीव कॉलोनी निवासी अनिल ने बताया कि वह हार्डवेयर चौक पर मीट की दुकान चलाता है। 30 मई को उसके पास एक अंजान नम्बर से व्हाट्सप काल आई और एक लाख की फिरोती मॉगी और इसके बाद अक्षय व इरशाद, शिकायतकर्ता को जान से मारने का भय दिखाकर 10 हजार रुपये ले गये। 4 जून को रात समय एक काले रंग की स्कॉर्पियो में अक्षय, सलमान, सुमित व एक अन्य रोहित व विक्की का नाम लेकर 10 हजार ले गये और पूरे एक लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि क्राइम ब्रॉच बॉर्डर की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए फतेहपुर चंदीला निवासी सुमित, ...