लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। बंथरा में दुकानदार को दबंग पीटते हुए घसीट कर अपने घर ले गए और वहां जंजीर में बांधकर डकैती में फंसा देने की धमकी दी। दबंगों की पिटाई से युवक जख्मी हो गया। चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने एक महिला सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। बंथरा निवासी रविराज के मुताबिक वह माता-पिता के साथ अपनी दुकान पर था, तभी बाइक से सम्राट उर्फ पीयूष पहुंचा और एक सरिया दुकान की ओर फेंक कर गाली गलौज किया। जब उसने विरोध किया तो पीयूष अपने परिवार के ही राजकुमार, सर्वेश, राहुल, अन्नू, रंजूलाल, आशू व राजकुमार की पत्नी को लेकर उसकी दुकान आ गया। आरोप है कि इन लोगों ने उसको पीटते हुए घसीटकर अपने घर ले गए। वहां जंजीर में बांध दिया और डकैती में फंसा देने की धमकी दी। किसी तरह चंगुल से छुटने...