देवरिया, जून 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को तालीबानी सजा दिए जाने जैसा मामला प्रकाश में आया है। युवक की न केवल पेड़ में बांध कर बेरहमी से पिटाई की गई, बल्कि उसको पेशाब भी पिलाया गया। शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस केवल मारपीट का मामला बता रही है। सदर कोतवाली के बड़हरा निवासी मंजेश गुप्ता चौराहे पर दुकान चलाता है। साथ ही शादी विवाह में भोजन बनाने का कार्य करता है। उसका आरोप है कि वह एक दिन पहले कुछ लोग उसके पास आए और 80 लोगों का भोजन बनाने की बात कहने लगे। इसके बाद उससे विवाद करते हुए पेड़ में बांध दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि पिटाई करने के साथ ही उसके ऊपर पेशाब किया गया और पेशाब पिलाया गया। इसके अलावा उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस बुलाकर सौं...