कौशाम्बी, अगस्त 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के राला बजहा गांव का महेश कुमार पुत्र रामशरण दिव्यांग है। उसने बताया कि पिछले दिनों उसके घर का पंखा खराब हो गया था। इसे बनवाने के लिए चाकवन चौराहे पर सुभाष की दुकान में दिया था। पीड़ित की माने तो बुधवार की शाम वह अपने भाई महेंद्र के साथ पंखा लेने सुभाष की दुकान पर गया था। आरोप है कि सुभाष ने पंखे का सामान निकालकर लोकल सामान लगा दिया था। इसका विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसने पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पर साथ गए भाई को भी पीटा। पीटने में आरोपी सुभाष का पड़ोसी दुकानदार प्रसादी निवासी डाकपर मलाका भी शामिल था। झगड़े के दौरान चीख-पुकार पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह भाइयों की जान बचाई। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि घायलों का मेडिकल करा दिया गया ...