लातेहार, सितम्बर 22 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में पंचमुखी मंदिर के गेट के सामने दुकानदारो ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर रविवार को अपने पैसे से नाली की सफाई कराई। नाली की सफाई के बाद सड़क पर गन्दा पानी बहना बंद हो गया है। इससे लोगो को राहत मिली है। बबलू, टीटू आदि दुकानदारों ने बताया कि करीब एक साल से नाली का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा था। इस गंदे पानी से श्रद्धालुओ को दुर्गा पूजा देखने जाने में काफी दिक्कत होती। जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से कई बार नाली की सफाई कराने की मांग की गई, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। इसके बाद दुकानदारो ने आपस मे चंदा कर मजदूरों से नाली की सफाई कराई। उनलोगों ने बताया कि मंदिर गेट के सामने इसी सड़क पर पूर्व में 60 फिट तक भारी कीचड़ हो गया था। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के इस तरफ से आंख मूंद ...