भभुआ, दिसम्बर 16 -- कहा, किसानों के बीच नहीं बेचेंगे खाद, यूरिया को डाई से कर रहे टैग चांद के खुदरा खाद विक्रेताओं ने जिला कृषि पदाधिकारी को दिया ज्ञापन (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। प्रखंड के खुदरा खाद विक्रेताओं ने कृषि कार्यालय परिसर में बैठक की, जिसमें निर्णय लिया कि वह थोक विक्रेताओं से उंची कीमत पर खाद का उठाव नहीं करेंगे। खुदरा खाद विक्रेताओं ने अपने निर्णय का ज्ञापन जिला कृषि पदाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दिया और कहा कि खाद का उठाव अगली तिथि तक बंद रहेगा। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि थोक विक्रेताओं द्वारा मनमानी दर पर उन्हें खाद मुहैया करा रहे हैं। यूरिया को डाई के साथ टैगिंग किया जा रहा है। यूरिया 300 की दर से और डीएपी 1550 की दर से थोक विक्रेता दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह महंगे दाम पर खाद का उठाव कर किसानों से उंच...