सीवान, जनवरी 8 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। लूट, चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख व्यवसायिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह जानकारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान मलमलिया चौक से शुरू किया गया है, जहां सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सात हाई-एचडी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बिहार पब्लिक सेफ्टी एक्ट 2024 की धारा 3 के तहत यह कदम उठाया गया है। इसके अंतर्गत विधि-व्यवस्था, लोक शांति और सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना क्षेत्र के सभी कमर्शियल एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित प्रतिष्ठानों के संचालकों...