बोकारो, जनवरी 19 -- दी पेन्टिकॉस्टल स्कूल में दसवीं के विद्यार्थियों के बीच आपसी सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए वनभोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दसवीं कक्षा के कुल 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ करूणा प्रसाद,अधिशासी निदेशक डॉ डैनियल माइकल प्रसाद व शिक्षकगण उपस्थित रहे। वनभोज का आयोजन सुबह 9:30 बजे विद्यालय परिसर में ही किया गया। सर्वप्रथम सभी विद्यार्थियों को सुरक्षा व अनुशासन संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके बाद विभिन्न मनोरंजक खेल, समूह गतिविधियां आयोजित किए गए, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वनभोज के अंत में प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ऐसे आयोजनों को जीवनोपयोगी बताते हुए उनके महत्व पर प्रकाश डाला। यह वनभोज विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आ...