फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दीवाली से पहले सिटी सर्किल के तीन थानों में पुलिस की टीम ने अलग अलग छापे मारकर आतिशबाजी का जखीरा बरामद किया था। गुरुवार को कानपुर से आयी बम डिस्पोजल स्कॉर्ट की टीम ने पकड़ी गयी आतिशबाजी का नमूना लिया। अब इसे परीक्षण के लिए आगरा की लैब में भेजा जायेगा। रिपोर्ट आने के बाद ही पकड़ी गयी आतिशबाजी का निस्तारण किया जायेगा। बम डिस्पोजल स्कॉट टीम उपनिरीक्षक अवधेश त्रिपाठी के नेतृत्व में फतेहगढ़ कोतवाली पहुंची। टीम ने प्रभारी निरीक्षक से पूर्व में पकड़ी गयी आतिशबाजी को लेकर जानकारी की। इसके बाद आतिशबाजी का सैंपल लिया गया। टीम की ओर से बताया गया कि जो आतिशबाजी पूर्व में पकड़ी गयी थी उसका सैंपल लिया गया है। इसे जांच के लिए आगरा की लैब भेजा जायेगा। वहां से जो रिपोर्ट मिलेगी उस आधार पर पकड़ी गयी आतिशबाज...