फतेहपुर, अक्टूबर 11 -- फतेहपुर, संवाददाता। हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या के साजिशकर्ता मोहम्मद रजा ने एटीएस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। एटीएस सूत्रों के अनुसार मुजाहिद्दीन आर्मी बनाने में जुटा रजा दीवाली से पहले देश में बड़ा धमाका कर मौहाल बिगाड़ने की फिराक में था। इतना ही नहीं स्लीपर सेल की तरह वह युवाओं को अपने साथ जोड़ने की तैयारी में था। संभावना है कि रजा को लेकर एटीएस जल्द जिले में आ सकती है। बता दें हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में अंदौली थाना राधानगर निवासी मोहम्मद रजा केरल से 30 सितंबर को यूपी एटीएस के हत्थे चढ़ा था। उसके चार साथियों को उसकी गिरफ्तारी के एक दिन पहले ही पकड़ा गया था। उन्होंने ही रजा का नाम मास्टमाइंड के रूप में बताया था। एटीएस ने कोर्ट से रजा की आठ दिनों की रिमांड ली है। पूछताछ में वह साजिश क...