बागपत, अक्टूबर 21 -- बीते सालों तक दीवाली पर्व के दिन बाजार दोपहर में ही सिमट जाते थे, लेकिन इस बार नजारा बिल्कुल अलग रहा। देर शाम तक जिलेभर के बाजार ऐसे गुलजार थे, मानो धनतेरस चल रही हो। कारोबारियों की मानें, तो दीवाली पर 600 करोड़ का कारोबार हुआ है। देर शाम तक वाहनों की डिलीवरी होती रही, सराफा दुकानों से बुलियन की खरीद हुई, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर सामान पैक हुए, गारमेंट दुकानों पर लाइनें लग गई, मिठाई दुकानों पर नंबर के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ गया। अनुमान है कि अब तक तीन दिन में दीवाली का कारोबार 600 करोड़ रुपये को पार कर गया है। किराना, परचून, मिठाई और गिफ्ट दुकानों संग फल-सब्जी मंडियों में खरीदारों की भीड़ लगी रही। लोगों ने सिक्कों के साथ ही शोपीस, बर्तन, पूजन के लिए लक्ष्मी गणेश, भगवान की मूर्तियां आदि अन्य सामग्री को चांदी में खरी...