अमित झा। नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- दीवाली और छठ पर्व पर दिल्ली के स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने पांच सूत्रीय कार्ययोजना बनाई है। इससे न केवल भगदड़ जैसी स्थिति से बचा जा सकेगा, बल्कि यात्रियों को भी सहूलियत होगी। इस योजना के क्रियांवयन में किस अफसर की क्या भूमिका होगी इसे भी रेलवे ने तय कर दिया है। इसी साल फरवरी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ के कारण हुए हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे से सबक लेते हुए रेलवे प्रयास कर रहा है कि त्योहारों के दौरान स्टेशनों पर दोबारा ऐसी स्थिति न बने। त्योहारों के समय नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए इस बार तय किया गया है कि स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या को सीमित रखा जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों क...