नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- दीवाली की रौनक में जहां हर कोई पटाखे और मिठाइयों में डूबा होता है, वहीं एक छोटी सी घटना ने इंटरनेट को इमोशनल कर दिया। एक रेडिट यूजर ने लोकल डिलीवरी बॉय को महज 1000 रुपये का गिफ्ट दिया और बदले में मिला ऐसा दिल छू लेने वाला रिप्लाई कि पोस्ट वायरल हो गई।वो फोन कॉल जो बन गया सरप्राइज दीवाली से एक दिन पहले डिलीवरी बॉय का फोन आया। उसने मजाक में कहा, "सर, इस बार दीवाली गिफ्ट मिलेगा ना?" व्यक्ति हंसा और तुरंत 1000 रुपये UPI कर दिए। मैसेज किया - "हैप्पी दीवाली, अपने बच्चों के लिए कुछ ले लेना।" यूजर को लगा शायद ये पैसे पार्टी में उड़ जाएंगे, लेकिन असल कहानी तो अब शुरू हुई।LCD टीवी का सपना किया पूरा डिलीवरी बॉय का कुछ देर बाद मैसेज आया, "थैंक यू भाई जी! जो आपने आज गिफ्ट दिया, उससे मैं अपने घर के लिए LCD लेकर जा रहा हूं। आपका ब...