प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पड़ोसी की युवक के साथ सिटी कस्बे की ओर जा रहे वृद्ध की दीवार से बाइक टकराने से मौत हो गई। बाइक चला रहे युवक को भी मामूली चोटें आईं। नगर कोतवाली क्षेत्र के सगरा ढलान निवासी 70 वर्षीय रामखेलावन रविवार शाम करीब चार बजे गांव के ही दिनेश की बाइक से सिटी कस्बे की ओर जा रहा था। टेउंगा में मोड़ पर दिनेश की बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। इससे रामखेलावन गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को मेडिकल कॉलेज ले आया गया। यहां इलाज के दौरान रामखेलावन की मौत हो गई। सिटी चौकी इंचार्ज अतुल तिवारी ने बताया कि बाइक चला रहे युवक की हालत सामान्य है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...