मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 21 -- क्षेत्र की जौली चौकी के सामने अनियंत्रित होकर कार दीवार से टकरा गयी। जिसमें सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। एंबुलेंस द्वारा घायलों को भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। दो घायलो को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी निवासी रिजवान उर्फ राजा पुत्र शमसुद्दीन आईआईटी ग्लोबल फैक्ट्री नोएडा में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था। शुक्रवार की रात 11 बजे लगभग वह अपने प्रोडक्शन मैनेजर शिवम को टेक्सी कार चालक विनोद कुमार के साथ उत्तराखंड हरिद्वार जिले के भगवानपुर में अपनी ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वह नहर पटरी मार्ग पर जोली चौकी के पास पहुंचे तभी कार अनियंत्रित होकर कार दीवार से टकरा गई जिसमें बैठे चालक विनोद कुमार, शि...