कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- दीवार में सेंधमारी कर सोमवार की रात चोरों ने दो घरों में घुसकर नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिया। मंगलवार सुबह जानकारी होने के बाद मकान मालिकों के होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। चौकीदार से तहरीर लेकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। संदीपनघाट थाने के अशरफपुर गांव निवासी लवकुश किसान हैं। सोमवार रात वह सभी खा पीकर परिजनों के साथ छत पर सो रहे थे। देर रात घर के पिछले हिस्से की दीवार में सेंध कर घुसे चोरों ने कमरे का भूसा हटाकर घर के अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने घर के अंदर कमरे में रखी संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, लाकेट, अंगूठी व चांदी की पाजेब, करधनी समेत डेढ़ लाख रुपये के जेवरात उठा ले गए। इसके बाद छत के रास्ते पड़ोसी शिवबरन के घर में घुसे चोरों ने 15 हजार नकदी समेत दस बोरी ग...