बदायूं, दिसम्बर 13 -- बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरासौल सीताराम पट्टी में बीती रात चोरों ने एक घर की दीवार फांद कर किसान की चार बकरियां चोरी कर ले गए। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दी है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। गांव निवासी जहीर अहमद ने बताया कि वह घर के अंदर सो रहा था। देर रात अज्ञात चोर घर में घुस आए और चार बकरियों को ले गए। उन्होंने घटना के संबंध में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...