बागपत, अगस्त 20 -- चांदीनगर। क्षेत्र के ललियाना गांव में बीती रात चोरों के आतंक से दहशत फैल गई। गांव निवासी नाथूराम पुत्र शीशराम ने बताया कि रात लगभग 11 बजे तीन नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर उसके घर में घुस आए। उस समय परिवार के लोग जाग रहे थे। शोर मचाने पर चोर दीवार फांदकर जंगल की ओर भाग निकले। पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने गांव के ही सुंदर और हरपाल के घेर में घुसने का प्रयास किया, लेकिन पहरा दे रहे लोगों को देखकर वे वहां से भी फरार हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व भी गांव के यशबीर के घर में बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर जेवरात लूट लिए थे। लगातार हो रही घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल है। गांव के पूर्व प्रधान वेद सिंह, संजीव और सुनील...