बिजनौर, अक्टूबर 3 -- थाना मंडावर क्षेत्र में दो गांवों को जोड़ने वाले मार्ग के किनारे बनी दीवार पर गुलदार दिखाई देने से दहशत पसर गई। इस दौरान राहगीर ने मोबाइल से फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव तितरवाला व गंजालपुर मार्ग पर पौराणिक गौरी शंकर मंदिर से आगे तालाब के पास बनी दीवार पर गुलदार दिखाई दिया गया है। जिसकी राहगीर ने तस्वीर मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार बार बार दिखाई दे रहा है। वन विभाग को पिजरा लगाना चाहिये जिससे गुलदार पकड़ा जाये और भय का माहौल दूर हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...