नोएडा, जनवरी 15 -- नोएडा। छलेरा गांव में बुधवार शाम एक व्यक्ति को उसके घर की दीवार तोड़ने का विरोध करना भारी पड़ गया। एक महिला और उसके तीन पुत्रों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-44 स्थित छलेरा गांव निवासी शोभित कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह 14 जनवरी को कोर्ट से अपने घर आए तो उन्होंने देखा कि उनके घर की दीवार को विनोद उर्फ विजय की पत्नी शिमलेश, पुत्र राहुल, रितिक और रासु तोड़ रहे थे। विरोध करने पर चारों आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके चलते पीड़ित को चोटें आईं। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...