गोरखपुर, जून 17 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बढ़या दुबे गांव निवासी 42 वर्षीय युवक की शौचालय की टंकी की खोदाई करने के दौरान दीवार गिरने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को बड़हलगंज थाना क्षेत्र के बढ़या दुबे (ओझौली) गांव में मुसाफिर साहनी के घर निर्माण के दौरान शौचालय निर्माण के लिए टंकी की खोदाई का काम चल रहा था। इस बीच टंकी में निर्मित एक दीवार गिर गई, जिसमें अनिल यादव की दबकर मौत हो गई। मृतक की दो वर्ष की पुत्री है। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम से मना कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...