बरेली, जनवरी 20 -- भमोरा। पशुओं के लिए भूसा खरीदने आए बिनावर थाना क्षेत्र के पिता-पुत्र पर भूसा निकालते समय पक्की दीवार गिर गई, जिसके मलबे में दबकर दोनों घायल हो गए। बिनावर क्षेत्र के ढकिया गौटिया के खंजन पाल ने बताया कि उनका भाई राजवीर सिंह अपने बेटे वीरेश सिंह और परिवार के पुष्पेंद्र सिंह, जीराज, पुष्पाल के साथ भूसा खरीदने के लिए ट्रैक्टर ट्राली लेकर गए थे। उन्होंने भमोरा के दलीपुर गांव में बनवारी लाल लोधी का भूसा खरीदा था। जब वह कमरे से भूसा निकाल रहे थे, तभी पड़ोसी चंद्र पाल लोधी की पक्की दीवार गिर गई। राजवीर सिंह उनका बेटा वीरेश दीवार के मलवे में दब गये, जबकि उनके साथी बच गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...