अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व युवक की मॉब लिंचिंग कर हत्या व जिंदा जलाने के विरोध में बुधवार को दीवानी न्यायालय के युवा अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। दीवानी के गेट पर नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश का पुतला फूंका। इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम को सौंपा गया। बांग्लादेश में हिंदू युवक की जिंदा जलाकर हत्या किए जाने के बाद लोगों में आक्रोश है। इसी कड़ी में बुधवार सुबह युवा अधिवक्ता एकत्रित हुए और दीवानी परिसर में जुलूस निकाला। इसके बाद बाहर आकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। दीवानी गेट पर बांग्लादेश का पुतला भी फूंका गया। इसके बाद प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश क...