बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : दीया तले अंधेरा : आग पर पानी की बौछार करने वाले ही तरस रहे बूंद-बूंद को होटलों और अस्पतालों से पानी मांगकर भरनी पड़ रही गाड़ियों की टंकी 30 कर्मियों का जुगाड़ पर जीवन, पुरानी जेल की बोरिंग से पानी ला तर कर रहे हलक जिला मुख्यालय के फायर स्टेशन की बोरिंग फेल, सालों से है किल्लत दो बार बोरिंग हुई पर दोनों फेल, सांसद की अनुशंसा के बाद भी फाइल में अटकी है नई बोरिंग की प्रक्रिया फोटो फायर : बिहारशरीफ का फायर स्टेशन, जहां पानी की है किल्लत। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। शहर को आग की लपटों से बचाने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, वही विभाग पानी के लिए तरस रहा है। पदाधिकारी व कर्मी दूसरों से पानी मांग कर अपनी प्यास बुझाते हैं। विडंबना यह कि दमकल की गाड़ियों की टंकी में पानी भरने के लिए शहर के निजी होटलों, ...