संभल, जनवरी 17 -- शहर के दीपासराय हुसननगर क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण मुख्यमार्ग पर भारी जलभराव हो गया है। गंदा पानी सड़क पर जमा होने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग 20 गांव व बाइपास की ओर जाता है। जिससे दिनभर सैकड़ों लोग गुजरते हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार विभागों की उदासीनता के चलते समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। मुख्यमार्ग पर जमा गंदे पानी के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। कई बार बाइक सवार गहरे पानी का अंदाजा न लग पाने के कारण संतुलन खोकर गिर जाते हैं। इससे उन्हें चोट लगने के साथ-साथ गंदे पानी में गिरने से संक्रमण का भी खतरा बना रहता है। यह सड़क केवल दीपासराय हुसननगर तक सीमित नहीं...