प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक संयुक्त संस्था की ओर से फूलपति देवी इंटर कॉलेज बमरौली परिसर में 1971 विजय के वीर शहीदों के बलिदान की याद में 21 दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। संस्था के जिला संरक्षक व विद्यालय के प्रबंध निदेशक पूर्व सैनिक रोशन लाल वत्स व जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रमोद कुमार शुक्ल ने शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस दौरान विष्णु कांत शुक्ल, शालू कुमारी ने 1971 के वीर विजेताओं की वीर नारियों श्यामा देवी, गायत्री देवी, युद्ध विजेता पूर्व सैनिक राम बहादुर कुशवाहा व सुदर्शन राम को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...