अयोध्या, सितम्बर 5 -- अयोध्या। मंडलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में दीपोत्सव मेला 2025 की व्यवस्था से सम्बन्धित तैयारियों एवं अद्यावधिक सूचनाओं एवं विभागीय तैयारी के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आठ सितंबर को अपरान्ह पांच बजे से आयुक्त सभागार में किया गया है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी योगानंद पाण्डेय ने कहा कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से बैठक में दीपोत्सव मेला की व्यवस्था से सम्बन्धित तैयारियों एवं अद्यावधिक सूचनाओं एवं विभागीय तैयारी की प्रति के साथ समय से उपस्थित रहेंगे और अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कराये जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना की प्रति उपलब्ध कराने का कष्ट करें। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...