लोहरदगा, अक्टूबर 21 -- लोहरदगा,संवाददाता। लोहरदगा भर मे सोमवार शाम से देर रात तक दीपावली और काली पूजा का उल्लास छाया रहा। जिलेभर में दीपों की जगमगाहट के साथ पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। घर-घर में प्रतिमा स्थापित कर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना की गई। लोगों ने अपने घर-आंगन में दीये जलाकर सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की। वही काली पूजा की भी धूम रही। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर पूजा में भाग लिया। दीपावली पर बच्चों व युवाओं ने जमकर आतिशबाजी कर दीपोत्सव की रौनक बढ़ा दी। नगर की गलियां, बाजार, मुहल्ले और गांव भी रंगबिरंगी रौशनी से नहाया रहा। मिट्टी के पारंपरिक दीयों से लेकर डिजाइनर और कलात्मक दीयों तक की चमक हर घर में दिखाई दी। दुकान,घर और पूजा स्थल में की गई विद्युत सज्जा ने जिले को आलोकित कर दिया। दीपों...