रुद्रपुर, अगस्त 30 -- खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा निवासी दीपेंद्र सिंह धामी को सेना में मेजर पद पर चयनित होकर देशभर में 48वीं रैंक हासिल करने पर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। दीपेंद्र ने न केवल खटीमा क्षेत्र, बल्कि पूरे उत्तराखंड और देश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने भी खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दीं। दीपेंद्र ने स्नातक की शिक्षा हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से प्राप्त की। बिना किसी कोचिंग के, केवल अपनी मेहनत और माता-पिता के मार्गदर्शन से उन्होंने यह सफलता अर्जित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...