नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- जम्मू-कश्मीर पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के वजह से चर्चा में हैं। इल्तिजा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ओडिशा के सांबलपुर जिले में एक बंगाली मुस्लिम प्रवासी मजदूर जुएल शेख की मारपीट करके हत्या के मामले पर ये पोस्ट की थी। X (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में इल्तिजा ने मजदूर की तस्वीर भी शेयर की थी। इल्तिजा ने तस्वीर के साथ लिखा था - 'ना इंडिया, ना भारत और ना ही हिंदुस्तान, यह है लिंचिस्तान।' विजय शर्मा ने शनिवार को कहा कि 'उन्होंने देखा है कि बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ कैसा बर्ताव कर रहे हैं, मेरा उनसे सवाल है कि क्या उन्हें दीपू चंद्र दास के साथ हुई घटना की जानकारी है। उन्होंने उस घटना पर एक शब्द भी नहीं कहा। इससे उनका दोहरा रवैया साफ दिखता है।' वहीं इससे पहले जम...