नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- फराह खान इन दिनों अपने व्लॉग्स को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में फराह तब लोगों के निशाने पर आईं जब उन्होंने दीपिका पादुकोण के 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड को लेकर बात की। इतना ही नहीं इसके बाद कहा गया कि फराह और दीपिका ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी किया है। लेकिन अब फराह ने इन खबरों पर अपनी बात रखी है और उन्होंने क्लीयर किया कि उन्होंने दीपिका को लेकर कोई तंज नहीं कसा है।क्या बोलीं फराह फराह ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, 'मैं बता दूं कि हम पहले से एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे थे। हमने पहले ही हैप्पी न्यू ईयर के दौरान यह डिसाइड किया था कि हम इंस्टाग्राम के जरिए कम्यूनिकेट नहीं करेंगे बल्कि डायरेक्ट मैसेज और कॉल के जरिए। हम तो बर्थडे के पोस्ट भी नहीं डालते थे क्योंकि दीपिका को पसंद नहीं।'8 घंटे शिफ्ट पर ...