नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का अबू धाबी के लिए किया गया नया एड इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इस विज्ञापन में दीपिका हिजाब में शेख जायद ग्रैंड मस्जिद का सम्मान करते हुए नजर आ रही हैं, जबकि रणवीर शेरवानी लुक में दिखाई दे रहे हैं। एड में दोनों ने अबू धाबी के इतिहास, संस्कृति और विरासत को सराहा है। दीपिका के इस हिजाब लुक की तारीफ हो रही है। कुछ यूजर्स रणवीर-दीपिका की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों कलाकार मिलकर जितना दूसरे देश का प्रचार कर रहे हैं उतना अगर भारत का करते तो ज्यादा अच्छा लगता। कुछ ने दीपिका की 'माय चॉइस' वीडियो को याद करते हुए लिखा कि "अब हिजाब पहनकर वे पर्यटन को प्रमोट कर रही हैं, क्या हुआ उनके अपने 'चॉइस' वाले स्टैंड को?" वहीं कई यूजर्स बॉ...