नई दिल्ली, जून 15 -- दीपिका पादुकोण ने हाल में 8 घंटे काम करने का मुद्दा उठाया था। नई मां बनी एक्ट्रेस को इंडस्ट्री से भी सपोर्ट मिला। अब इस मामले में काजोल ने अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कभी भी 20 घंटे का नहीं किया और वो एक समय में एक ही फिल्म पर काम करती थीं। ऐसे में उन्हें वर्क लाइफ और और काम के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद मिली। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि प्रोड्यूसर्स से सपोर्ट मिला है। काजोल ने कभी नहीं किया 20 घंटे काम काजोल ने हाल में पीटीआई से बातचीत में कहा, "मैं उन कुछ लोगों में से एक थी जो एक समय में एक ही फिल्म पर काम करते थे; मैंने एक ही समय में 4 फिल्में नहीं कीं। मैं एक फिल्म खत्म करने के बाद दूसरी शुरू करती थी। मैं 20 या 30 घंटे काम नहीं करती थी। मैं हमेशा बहुत क्लियर थी कि हम एक तय स...