रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- खटीमा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौसर पटिया, खटीमा की छात्रा दीपिका राणा का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और अदिति राणा का चयन एकलव्य विद्यालय में हुआ है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर ग्राम नौसर में प्रधान महेंद्र पाल ने मिठाई बांटकर दोनों को सम्मानित किया। चयन पर खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रकाश कुशवाह, सीआरसी अरविंद गोस्वामी, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मनीषा पंत और शिक्षक नीरज सक्सेना ने दोनों छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...