हल्द्वानी, सितम्बर 1 -- कोटाबाग। कोटाबाग ब्लॉक में सोमवार को 17 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक कर सर्व सम्मति से आंवलाकोट क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा ढ़ोड़ियाल को ब्लॉक संगठन अध्यक्ष चुना। क्षेत्र पंचायत संगठन की नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष दीपा ढ़ोड़ियाल ने कोटाबाग की विकासखंड अधिकारी डॉ. श्वेता सैनी को एक ज्ञापन दिया। इसमें 17 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मोहर व सिग्नेचर के साथ सर्व सम्मति से दीपा ढ़ोड़ियाल को संगठन का ब्लॉक अध्यक्ष चुने जाने का जिक्र था। इस दौरान दीपा ढ़ोड़ियाल ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को साथ लेकर विकास के प्रयास किए जाएंगे। क्षेत्र पंचायतों की हर समस्या के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख गीता तिवारी, कनिष्ठ प्रमुख अपूर्वा बिष्ट सहित मनोहर लाल, उमेश तिवारी, अनूप बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...