बरेली, अक्टूबर 5 -- दीपावली, भैयादूज और छठ पूजा पर बसों के संचालन का रूट प्लान बना चारों डिपो के एआरएम समेत 38 कर्मचारियों की बस स्टैंडों पर डयूटी बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। परिवहन निगम ने दीवाली, भैयादूज और छठ पूजा को देखते हुए रोडवेज बसों के संचालन को रूट प्लान तैयार कर लिया है। दिल्ली मार्ग पर सबसे अधिक बसें चलेंगी। इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, आगरा, हल्द्वानी आदि पर अतिरिक्त बसें चलेंगी। इस बार 15 से 30 अक्तूबर तक 150 अतिरिक्त बसें चारों डिपो से संचालित होंगी। मरम्मत के नाम पर कोई बस वर्कशाप में खड़ी नहीं की जाएगी। शत प्रतिशत बसें ऑन रोड रहेंगी। सभी बसों पर डबल ड्राइवर रहेंगे। एआरएम के नेतृत्व पर बस स्टैंडों पर डयूटी रहेंगी। चार दिन पहले ही बरेली के क्षेत्रीय प्रबंधक ने दीवाली आदि त्योहार को देखते हुए चारों डिपो के एआरएम से बसों के बेहतर सं...