रुडकी, अक्टूबर 10 -- दीपावली जैसे बड़े त्योहार को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने शहर में सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी हैं। आग लगने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में एक टीम ने जल संस्थान के सहयोग से फायर हाइड्रेंटों की जांच शुरू की। जांच अभियान के तहत रुड़की टॉकीज, आवास विकास और नेहरू स्टेडियम के पास स्थित फायर हाइड्रेंट पूरी तरह कार्यशील पाए गए। वहीं एसडीएम चौक, डमडम चौक और आस-पास के क्षेत्रों में चार हाइड्रेंट अकार्यशील मिले, जिन्हें लेकर मौके पर ही जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया गया और शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए गए। अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव ने कहा कि दीपावली के दौरान पटाखों, दीयों और रोशनी की सजावट से आग लगने की घटनाएं आम होती हैं, ऐसे में सभी फायर हाइड्रेंट का का...