चतरा, अक्टूबर 11 -- चतरा, प्रतिनिधि। दीपावली का पर्व करीब आते ही जिले के ऑटोमोबाइल बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। इस बार जीएसटी में छूट और कंपनियों के आकर्षक ऑफर के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बुकिंग में भारी इजाफा हुआ है। छोटी गाड़ियों के साथ-साथ बड़ी गाड़ियों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। पहली बार गाड़ी खरीदने वाले ग्राहक जहां छोटी गाड़ियों को प्राथमिकता दे रहे हैं, वहीं दूसरी या तीसरी बार गाड़ी खरीदने वाले बड़ी और लग्जरी गाड़ियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हीरो मोटरकॉर्प के शोरूम मैनेजर सुबेश रजक ने बताया कि अब तक 50 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है और दीपावली तक 200 बाइक बेचने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बाजार में सबसे सस्ती और भरोसेमंद गाड़ियां हीरो की ही है। वहीं, टीवीएस शोरूम के मैनेजर जीतरो कुमार ने बताया कि अब त...