बोकारो, अक्टूबर 11 -- चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को चास थाना में चास अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना व ओपी प्रभारियों के साथ बैठक किया गया। इस दौरान एसडीपीओ ने बताया कि बैठक में कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं। विशेषकर पर्व के दौरान होने वाले अपराध चोरी, छिनतई आदि रोकने के लिए चर्चा कर योजना बनाई गई। आने वाले दिनों में दिवाली, छठ, भैया दूज, क्रिसमस आदि त्योहार हैं। इस दौरान लोग घर बंद कर बाहर जाते हैं, जिससे चोरी का डर बना रहता है। चोरी सहित अन्य अपराध रोकने के लिए जगह जगह रक्षक पुलिस को तैनात किया गया है, जो समय समय पर लगातार गश्त पर रहेंगे। साथ ही रिहायशी क्षेत्रों में निगरानी के लिए विशेष गश्ती दल का गठन किया गया है। उन्होंने आम जनता से अपील किया कि कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। मौ...